नमस्कार दोस्तों आपने कभी ऑनलाइन डाटा स्टोर किया है Google Drive ,one drive , या Dropbox जैसी सर्विसेज का प्रयोग इसकी मदत से आप आपने डाटा को कही भी एक्सेस केर सकते हैं इससे आप अपने दोस्तों के साथ या किसी काम के लिए आप अलग अलग प्रकार का डाटा शेयर कर सकते हैं
इसकी मदत से हर व्यक्ति का काम और भी आसान हो गया है इससे लोगो का बहुत सारा समय बचता है जिस कारण से लोग अपना काम और जल्दी और अच्छे से कर सकते हैं |
Cloud Storage क्या है ?
क्लाउड स्टोरेज एक विशेष तरह की डाटा स्टोरेज होती है जिसमे आप जितना चाहे उतना डाटा स्टोर कर सकते हैं इस सर्विस में इंटरनेट का प्रयोग करके डाटा uplode और Download किया जाता है G drive ,one drive जैसी प्रचलिते सेवाएं cloud स्टोरेज हैं\
cloud स्टोरेज की ख़ास बात यह है की आप बड़ी से बड़ी फाइल जो किसी भी फॉर्मेट में हो उसे uplode कर सकते हैं और साथ ही शेयर भी कर सकते हैं
Digiboxx क्या है
Digiboxx एक cloud storage प्लेटफार्म है जिसमे आप अपना डाटा स्टोर कर सकते हैं यह गूगल ड्राइव की तरह ही काम करता है। इसके जरिये आप अपना डाटा Digiboxx में सुरक्षित रख सकते हैं |
Digiboxx निति आयोग के द्वारा एक डाटा स्टोरेज प्लेटफार्म है जिसमे आप 20 GB तक का डाटा फ्री में स्टोर कर सकते हैं | Digiboxx का प्रयोग किसी भी व्यक्ति के द्वारा किया जा सकता है इसका प्रयोग बिज़नेस में फ्रीलांसर के द्वारा प्रयोग किया जा सकता है |
Digiboxx की ख़ास बात यह है की इसमें आपको डाटा storage लोकेशन (सर्वर) भारत में ही मिलेंगे जिस कारण से इस का प्रयोग हम बिना किस डर के कर सकते हैं |
Digibox का प्रयोग आप उनकी वेबसाइट ,android aap ,और apple app store से कर सकते हैं इसमे आपको अपना ईमेल id और फ़ोन नंबर की प्रयोग कर के अकाउंट बनाना है। अभी यह सेवा पूरी तरह से सिर्फ android aap में ही उपलब्ध है परन्तु जल्दी ही यह सेवा और प्लेटफार्म में भी मिल जाएगी।
Digibox official website & app
आप Digiboxx को प्रयोग करने के लिए इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं साथ ही आप उनकी इन् app का प्रयोग भी कर सकते हैं |
App on google play store
App on apple store
Digiboxx में अकाउंट कैसे बनाये
Digiboxx में फाइल कैसे स्टोर करे
Digibox की विशेष सुविधा
- Digiboxx के पास instashare फीचर है जिसकी मदत से आप फाइल को कही भी बहुत जल्दी किसी को भी भेज सकते हैं |
- Digiboxx के सर्वर भारत में ही स्थित है और ये भारत सरकार के निति आयोग द्वारा चलायी जाएगी जिस कारण यहाँ बहुत जयादा सुरक्षित है |
- Digiboxx को आप Gmail के साथ भी इंटेग्रटे कर सकते हैं जो की एक अच्छी चीज है क्युकी भारत में जयादा तर लोग Gmail का प्रयोग करते हैं
- Digiboxx SSL सर्टिफाइड प्लेटफार्म है मतलब की आप जो भी डाटा इसमें स्टोर करोगे या डाउनलोड करोगे वह पूर्ण रूप से सुरक्षित है इंटरनेट की भाषा मे कह्ने तो encrypted है |
Digibox की कीमत
Digiboxx में मुख्य तोर से 4 प्लान है जो अलग अलग लोगो को अलग अलग सुविधा प्रदान करत्ते हैं इन्हे आप महीने के हिसाब से या साल के हिसाब से अपनी जरुरत के अनुसार प्रयोग कर सकते हैं Dके मुख्या प्लान इस प्रकार है |
Free plan
- Single User-सिंगल यूजर
- Unlimited external collaborators
- 20GB Space
- 2GB Max file size
- SSL secured
- Gmail integration *
- Real-time collaboration *
- Web preview
For individuals/Freelancers
- Single User
- Unlimited external collaborators
- Upto 2 TB Space
- 10 GB Max file size
- SSL secured
- Gmail integration *
- Real time collaboration *
- Web preview
For Small and Medium Business
- Up to 500 users
- Unlimited external collaborators
- Up to 25 TB space
- 10 GB Max file size
- SSL secured
- Real-time collaboration
- Gmail integration *
- Advanced real-time collaboration *
- Web preview
- Automated backups
- User management
- Platform Training (Optional)
- Ability to set file share expiry*
For Enterprises Customized Solution
- 501+ Users
- Unlimited external collaborators
- To be discussed
- No Max file size
- SSL secured
- Real-time collaboration
- Gmail integration *
- Advanced real-time collaboration *
- Web preview
- Automated backups
- User management
- Ability to set file share expiry*
- On-prem. Installation (Optional)
- Platform Training (Optional)
Digiboxx vs Google cloud,onedrive,dropbox
Difference | Digiboxx | Dropbox | one drive | Google cloud |
मुफ्त स्टोरेज | 20 GB | 2 GB | 5 GB | 15 GB |
Yearly plan for a single user | Rs 360/2 TB space | 8670/2 TB space | 5299/2 TB space | 6500/2 TB space |
Data server | India | outside India | outside India | outside India |
Digibox के विशेष फायदे
Digibox व्यक्ति के लिए
- इसमें आपको खुद का सुरक्षित इनबॉक्स मिलता है.
- इसमें आप सीधे अपने मोबाइल से Digiboxx app की मदत से फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं.
- अगर आप किसी फोटो या विडियो को शेयर करना चाहते हैं तो इसके Instashare ऑप्शन से सीधे कर सकते हैं.
- अपने जरूरी डॉकयुमेंट को आप एक जगह पर सेव कर सकते हैं.
- इसमें आप अलग-अलग फॉर्मेट की फ़ाइल जैसे PDF, PPT, Doc, Excel, MP3, MP4आदि में सेव कर सकते हैं.
बिजनेस के लिए
- आपके बिजनेस के लिए आप सुरक्षित, Digital Data Folder बना सकते हैं.
- कस्टम वर्कफ़्लो और अप्रूवल सिस्टम मैनेज कर सकते हैं .
- आप अपने डाटा को किसी भी डिवाइस पर कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं.
- बिजनेस टीम द्वारा उपयोग किए जाने वाला डाटा को मैनेज कर सकते हैं.